नमस्कार दोस्तों, क्या आप एक ऐसे स्मार्ट फ़ोन की तलाश में है, जो दिखने में अच्छा हो और जिसकी परफॉरमेंस भी अच्छी हो, साथ ही जिसका दाम भी कम हो, तो आप के लिए वीवो ने लॉन्च किया है अपनी T सीरीज में एक शानदार स्मार्टफोन Vivo T3x 5G । यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह दिखने में तो अच्छा है ही साथ ही इसमें अच्छा डिस्प्ले और परफॉर्मेंस भी है। तो आइये जानते है vivo T3x 5g के बारे में।

डिजाइन:

अगर डिजाइन की बात करें तो यह स्मार्टफोन देखने में काफी खूबसूरत है। यह दो रंगों – क्रिमसन ब्लिस (Crimson Bliss) और सेलेस्टियल ग्रीन (Celestial Green) में उपलब्ध है। इसमें आपको 6.72 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले मिल जाती है। जो कि 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसमें आपको 1000 नीट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस मिल जाएगी।

प्रोसेसर:

प्रोसेसर की बात करें तो विवो T3x 5g में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC, एड्रेनो 710 GPU मिल जायेगा। यह स्मार्टफोन आपको गेमिंग के दौरान काफी अच्छी परफॉर्मेंस देगा। साथ ही हैंग होने जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Vivo_T3X_5G_back

कैमरा:

आजकल हर किसी को फोटोग्राफी का शौक होता है, तो फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। अगर बात करे सेल्फी कैमरे की तो वह आपको 8 मेगापिक्सल का मिल जाता है।

बैटरी:

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी बात इसमें दी गई 6000 mAH की जबरदस्त बैटरी है। जिससे इस फ़ोन को बार बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ इस स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जिसके कारण यह फ़ोन जल्दी ही चार्ज हो जाएगा।

रैम और स्टोरेज:

Vivo T3x 5g को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। तीनों वेरिएंट में आपको इसकी रैम में अंतर देखने को मिलेगा। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम, +128 जीबी स्टोरेज के साथ है, दूसरा 6 जीबी +128 जीबी स्टोरेज तीसरा 8 जीबी +128 जीबी स्टोरेज साथ । इसमें 1 TB तक के माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कीमत:

अब हम इस स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ जान चूके हैं तो अब बात करते हैं इसके कीमत की, जैसा की हमने बताया की यह स्मार्ट फ़ोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध है तो तीनों की कीमत भी अलग अलग रखी गई है। विवो T3x 5g के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12499 रखी गई है। 6 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज की कीमत 13499 और 8 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14999 रखी गई है।

Vivo T3x 5G वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। इसमें अच्छी खासी बैटरी दी गयी है और परफॉर्मेंस के लिहाज से भी स्मार्टफोन काफी अच्छा है। इसलिए अगर आप इस स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो यह आप के लिए 24th अप्रैल से फ्लिपकार्ट, व Vivo स्टोर पर उपलब्ध होगा।

Vivo_T3X_5G_front

स्पेसिफिकेशन:

नीचे चार्ट में विवो T3x 5g के स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।

Specification Description
Dimensions 165.70 × 76.00 × 7.99 mm (6.54 x 2.99 x 0.31 inches)
Weight 199g (approx.)
Color Crimson Bliss, Celestial Green
Operating System Funtouch OS 14 (Based on Android 14)
Processor Snapdragon 6 Gen 1 (4nm manufacturing process)
CPU Core 8
RAM 4GB/6GB/8GB
ROM 128GB
ROM Expansion Up to 1TB via microSD card
Battery 6000mAh
Charging Power 44W Fast Charging
Battery Type Lithium battery
Display 6.72 inch (17.06 cm) FHD+ (2408 × 1080 resolution) LCD
Touch Screen Capacitive multi-touch
Refresh Rate 120Hz
Local Peak Brightness 1000 nits
Front Camera 8MP
Rear Camera 50MP (f/1.8) main camera + 2MP (f/2.4) depth sensor
Other Features Fingerprint sensor (side-mounted), Face unlock, Bluetooth 5.1, Wi-Fi (2.4 GHz and 5 GHz), GPS, OTG support

 

अगर आपका बजट 15,000 तक है तो यह स्मार्टफोन आपको निराश नहीं करेगा। साथ ही इसके तीन वेरिएंट्स के कारण आप अपने बजट के अनुसार इसको खरीद सकते हैं।

People reacted to this story.
Show comments Hide comments
Comments to: Vivo T3X 5G हुआ लॉन्च, 12499 शुरुआती कीमत, देखिए स्पेसिफिकेशन
  • 28 April 2024

    Good details

    Reply

Write a response

Your email address will not be published. Required fields are marked *