5 Best Android 14 smartphone under 20000 | 5g, कीमत, स्पेसिफिकेशन और तुलना

नमस्कार, दोस्तों, आपका स्वागत है, क्या आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में है, जिसमें एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड 14 मिलता हो? और 5G सपोर्ट के साथ भी आता हो और जो आपके बजट के अंदर फिट भी बैठता हो? तो ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं ₹20,000 रुपये के नीचे के पांच ऐसे स्मार्ट फोन्स जिनमें आपको एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 14 मिलता है जिनकी स्पेसिफिकेशन, बैटरी और परफॉरमेंस भी अच्छी हो साथ ही अच्छे कैमरा सेटअप के साथ आपको मिलते हैं। तो आइए नजर डालते हैं इन पांच स्मार्टफोन्स पर।

1. vivo T3 5G
2. iQOO Z9 5G
3. Realme 12X 5G 8GB ram + 128 GB
4. Tecno Pova 6 Pro
5. Realme 12 Plus 5G
आइए अब देखते हैं इनके स्पेसिफिकेशन , ताकि आपको अपने लिए स्मार्टफोन चुनने में कोई दिक्कत न हो।

Vivo T3 5G:

Vivo T3 5G एक शानदार स्मार्टफोन है जो गेमिंग और मल्टी टास्किंग के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसमें आपको dimensity 7200 प्रोसेसर मिलता है, जो गेमिंग के लिए काफी अच्छा है। अगर मेमोरी की बात करें तो इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। इसमें आपको बैटरी 5000 MAH की मिलती है, जो 44 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज करने की सुविधा प्रदान करती है।

इसमें 6.67 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली शानदार डिस्प्ले मिलती है। रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 50MP+ 2mp+2mp का सेटअप मिलता है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है| फ्लिपकार्ट पर ये मोबाइल आपको ₹19,999 की कीमत मैं मिल जाता है।

vivo t3 5g frontvivo t3 5g back

IQOO Z9 5G:

iQOO Z9 5G लगभग उसी स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है, जो vivo T3 5G में मिलते हैं। इसमें भी Dimensity 7200 प्रोसेसर, 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 5000mAh की बैटरी with 44W फास्ट चार्जिंग और 6.67 इंच की 120Hz डिस्प्ले है| हालांकि इसके कैमरा सेटअप में बदलाव है|

इसमें डूअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें मैन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2MP का है। इसमें भी आपको सेल्फी के लिए 16 एमपी का कैमरा दिया गया है। यह मोबाइल ऐमज़ॉन पर 19,999 में उपलब्ध है।

iqoo z9 frontiqoo_z9__back-side

Realme 12X 5G:

यह इस लिस्ट में यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसमें Dimensity 6100 प्रोसेसर दिया गया है, जिससे आप अपने सभी टास्क कर पाएंगे साथ ही इसमें आपको 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। अगर बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5000 MAH की बैटरी 45 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

डिस्प्ले आपको 6.72 इंच की 120Hz डिफरेंस रेट वाली मिलती है। अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 50 MP का मैन कैमरा और 2 MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इस मोबाइल को आप ₹14,999 रुपए में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

realme 12x5g frontrealme 12x5g back

Techno pova 6pro: 

यदि आप ज़्यादा स्टोरेज, अच्छी बैटरी और बढ़िया कैमरा चाहते हैं तो Tecno Pova 6 Pro आप के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यहाँ इन सभी स्मार्टफोन्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा स्टोरेज वाला स्मार्ट फ़ोन है। आपको 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। Dimensity 6080 प्रोसेसर एक अच्छी परफॉरमेंस देता है।

इसमें आपको 6000 mAH की शानदार बैटरी मिलती है जो कि 70 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इससे आपका मोबाइल बड़ी ही जल्दी चार्ज हो जाएगा। डिस्प्ले की बात करें तो 6.78 Inch की 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले इसमें आपको मिलती है। आपको इसमें NFC और IR ब्लास्टर जैसे सुविधाएं भी मिलती है।

हालांकि इसका सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट इसका कैमरा सिस्टम है। इसमें 108MP का मेन सेंसर, 2MP का सेकेंडरी सेंसर और 0.08MP सेंसर मिलता है। साथ ही सेल्फी कैमरा की बात करें तो 32 MP का मिलता है। इसलिए अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा फ़ोन रहने वाला है। इसकी ब्राण्ड वैल्यू अन्य मोबाइलों के मुकाबले थोड़ी कम है। इसलिए इस बात का जरूर ध्यान रखा जाना चाहिए। यह मोबाइल ऐमज़ॉन पर 19,999 में उपलब्ध है।

techno pova 6pro fronttechno pova 6pro back

Realme 12 Plus 5G:

Realme 12 Plus 5G की बात करें तो इसमें आपको Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है। जो गेमिंग के लिए अच्छा रहेगा। साथ ही 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज भी मिलती है। इसमें 5000 mAH की बैटरी उपलब्ध कराई गई है। इस स्मार्टफोन की सबसे अच्छी बात है कि इसमें 67 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जो कि आपको बहुत तेजी से मोबाइल चार्ज करने की सुविधा प्रदान करता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको में 50MP का मेन सेंसर, 8MP का वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है। अगर आप एक फास्ट चार्जिंग वाले मोबाइल की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको 19,790 रुपए की कीमत पर ऐमज़ॉन पर मिल जाएगा।

realme 12 plus 5g frontreame 12 plus 5g back

यहाँ आप इन पांचों स्मार्ट फोन्स की तुलना देख सकते हैं(Best Android 14 smartphone under 20000) 

फ़ोन प्रोसेसर रैम स्टोरेज बैटरी फास्ट चार्जिंग डिस्प्ले रियर कैमरा फ्रंट कैमरा अन्य विशेषताएं कीमत
Vivo T3 5G Dimensity 7200 8GB 128GB 5000mAh 44W 6.67 inches, 120Hz 50MP + 2MP + 2MP 16MP ₹19,999
iQOO Z9 5G Dimensity 7200 8GB 128GB 5000mAh 44W 6.67 inches, 120Hz 50MP + 2MP 16MP ₹19,999
Realme 12X 5G Dimensity 6100 Plus 8GB 128GB 5000mAh 45W 6.72 inches, 120Hz 50MP + 2MP 8MP microSD सपोर्ट (upto 2TB) ₹14,999
Tecno Pova 6 Pro Dimensity 6080 8GB 256GB 6000mAh 70W 6.78 inches, 120Hz 108MP + 2MP + 0.08MP 32MP NFC, IR Blaster ₹19,999
Realme 12 Plus 5G Dimensity 7050 8GB 128GB 5000mAh 67W 6.67 inches, 120Hz 50MP + 8MP + 2MP 16MP microSD सपोर्ट (upto 2TB) ₹19,790

 

दिए गए सारे स्मार्ट फोन्स 5जी सपोर्ट के साथ उपलब्ध हैं साथ ही इन सभी में आपको एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन ऐन्ड्रॉइड 14 मिलता है।

उम्मीद है कि यह ब्लॉग पोस्ट आपको पसंद आया होगा। यह ब्लॉग पोस्ट आपको यह तय करने में मदद करेगा कि आपके लिए कौन सा स्मार्टफोन उपयुक्त है|
कृपया नोट करें! हमारे द्वारा दी गयी स्मार्टफोन्स की कीमतें कम या ज्यादा हो सकती है। इसलिए खरीदने से पहले आप विभिन्न स्टोरों से कीमतों की तुलना कर लें।

Leave a comment