ADB Driver और USB driver क्या है |  इन दोनों में क्या अंतर है।

आज के इस आर्टिकल में हम ADB driver और USB driver के बारे में चर्चा करेंगे। ADB क्या है यह क्या काम आता है। आपने कभी ना कभी मोबाइल फोन या पीसी का उपयोग करते हुए  ADB नाम तो सुना या देखा होगा। यदि आप अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर पीसी से कनेक्ट करते हैं तो आपको ADB के बारे में जानना चाहिए। एडीबी के बिना आप अपने एंड्रॉयड फोन को अपने पीसी से कनेक्ट नहीं कर सकते हैं।

ADB Driver क्या है।

 ADB का पूरा नाम Android debug bridge (एंड्राइड डीबग ब्रिज) है। इसको इस तरह से समझ सकते हैं अगर आप अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं, तो ADB कंप्यूटर द्वारा दिए जाने वाले कमांड के लिए ब्रिज का काम करता है। जैसे यह आपके एंड्राइड फोन में कमांड देने का काम करता है।

  एंड्रॉइड डीबग ब्रिज, Google के एंड्रॉइड एसडीके का कमांड लाइन विकल्प है।  कंप्यूटर में ADB इंस्टाल करके एंड्रॉयड फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को मॉडिफाई किया जा सकता है। एडीबी से हम Android device में Prestalled ऐप को हटाने के लिए,  एंड्रॉयड फोन System File बदलने में, कस्टम रीकवरी इंस्टाल करने में, बूटलोडर अनलाॅक करने में और फोन रूट करने में किया जाता है। इस तरह ADB एंड्रॉयड फोन को Develope करने का काम आता है ।

Fastboot इसे ADB सेटअप, ADB Driver या Fastboot Driver इंस्टाल करना भी कहते हैं। इसे कैसे सेट अप करें इसके लिए ये आर्टिकल देखें।  बिना कंप्यूटर के एडीबी सेट अप करने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें।

USB driver क्या है

    आपने देखा होगा जब भी आप अपने computer से कोई बाहर बाहरी डिवाइस जैसे वेबकैम, प्रिंटर, मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क आदि कनेक्ट करते हैं। तो आपने पीसी पर Driver इंस्टॉल होते हुए देखा होगा। या फिर आपने    Driver error देखा होगा। मोबाइल फोन कनेक्ट करते वक्त भी यूएसबी ड्राइवर (USB driver)  इंस्टॉल करने के लिए आता है आखिर USB driver क्या है

 Driver एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है यह उस डिवाइस का सॉफ्टवेयर है,  जिसे आप अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं। कंप्यूटर के लिए हजारों प्रकार के डिवाइसेस हैं जिनमें कई प्रकार के वेबकैम, प्रिंटर्स, मोबाइल फोन, हार्डडिस्क इत्यादि। जब किसी को डिवाइस कंप्यूटर से कनेक्ट किया जाता है। तो कंप्यूटर को नहीं पता होता कि कौन सी डिवाइस कनेक्ट की है। जिसके कारण computer का उस डिवाइस के साथ कनेक्ट नही होता। इसलिए  computer को उसके software की जरूरत पड़ती है। इस Software को Driver कहते हैं। 

  जब भी कंपनियां डिवाइसेस बनाती हैं तो वे उस डिवाइस का driver भी बनाते हैं यह सीडी डिस्क में डिवाइस के साथ आता है, या फिर उसी डिवाइस में ही  सेव रहता है। कनेक्ट करते समय driver आपके पीसी में इंस्टॉल हो जाता है। इस प्रकार से Driver computer को बाहरी उपकरणों से कनेक्शन बनाने का काम करता है।

हमारा मोबाइल फोन भी  computer के लिए अज्ञात है जो भी कंपनियां मोबाइल फोन बनाते हैं। वह उस मोबाइल फोन का  USB driver भी बनाती हैं।  USB driver  मोबाइल फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करने का काम करता है। इस प्रकार हम यूएसबी ड्राइवर इंस्टॉल करके अपने मोबाइल फोन को computer के बीच फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं। मोबाइल फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करते समय USB driver ऑटोमेटिक भी इंस्टॉल हो जाते हैं। 

USB Driver और ADB Driver में क्या अंतर है।

यूएसबी ड्राइवर से मोबाइल फोन और कंप्यूटर डेस्कटॉप के बीच फाइल ट्रांसफर जैसे Photo, Document, Video इत्यादि किया जाता है

यूएसबी ड्राइवर स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा बनाए जाते हैं

लेकिन वही ADB Driver एंड्रॉयड फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को मॉडिफाई करने के लिए कंप्यूटर में इंस्टॉल किया जाता है ADB Driver के द्वारा एंड्राइड फोन Recovery, Custom Rom इंस्टाल करने, बुटलोडर अनलॉक करने, फोन को Root करने के लिए किया जाता है। एडीबी ड्राइवर खास तौर से एंड्रॉयड फोन के लिए गूगल द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर है।

Comments to: ADB Driver और USB driver क्या है | इन दोनों में क्या अंतर है।

Your email address will not be published. Required fields are marked *